• 2022-03-08 | 00:56
  • Category: Local
  • Block: Sameli
कटिहार के चिकित्सा पदाधिकारी ने ए० एन० एम० से माँगा चुम्मा

चिकित्सा पदाधिकारी ने स्वास्थ कर्मी एनएम से मांगा चुम्मा (KISS) | ऑडियो वायरल पर मच गया बवाल| एएनएम स्वास्थ्य कर्मी ने पिछले कई दिनों से चिकित्सा पदाधिकारी पर अनैतिक व्यवहार करने का आरोप लगाया है| समेली प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े इस मामले मे स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर ए एन एम् ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले कई दिनों से चिकित्सा पदाधिकारी लगातार उसे अपशब्द के साथ अनैतिक बर्ताव करते आ रहे हैं अब तो फोन पर ही उनसे चुम्मा मांगने लगे हैं| जबकि इस मामले पर सफाई देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि वह अपने नतनी के साथ खेलने के दौरान फोन पर यह शब्द कहा है जिसे तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है| पूरा मामला महिला स्वास्थ्य कर्मी के स्थानांतरण से जुड़ा हुआ है जिस कारण से उन पर इस तरह का गलत आरोप लगाया जा रहा है, अब पूरे मामले पर सच क्या है और क्या है झूठ यह तो जांच के बाद ही साफ हो सकता है।

READ MORE Visits : 4774

  • 2022-03-01 | 22:12
  • Category: Bihar
  • Block: Katihar
कटिहार मे मनाई गई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन| सांसद दुलाल चंद गोश्वामी ने केक काटकर दी बधाई

सांसद कार्यालय में मनाई गई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जन्मदिन , सांसद दुलाल चंद गोश्वामी केक काटकर दी बधाई। मिरचाईबाड़ी स्थित सांसद कार्यालय में बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का 71 वाँ जनन्दिन हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया| इस मौके पर कटिहार के सांसद दुलाल चंद गोस्वामी सहित जेडीयू जिला अध्यक्ष शमीम इकबाल, प्रदेश महासचिव शिव प्रकाश गारोडिया, जदयू जिला उपाध्यक्ष उमाकांत आनंद सहित जेडीयू के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे| सांसद महोदय ने सभी जेडीयू नेताओं को केक खिलाकर बधाई दी | जदयू कार्य कर्ताओ ने इस दिन को विकास दिवस के रूप में मनाया| कटिहार के सांसद दुलाल चंद गोस्वामी ने कहा कि मुख्यमंत्री नितीश कुमार विकास पुरुष है और देश की राजनीति में एक खास शख्शियत हैं, जो अपनी ईमानदारी से पुरे देश में जाने जाते है| उन्होंने कहा कि कटिहार जिला जनता दल यूनाइटेड की तरफ से लोग माननीय मुख्यमंत्री को बधाई दे रहे हैं| उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री काम पर विश्वास रखते| इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अमित साह, मुजीबुर रहमान, संजीव श्रीवास्तव एवं जदयू और बीजेपी के कई गणमान्य लोग शामिल थे|

READ MORE Visits : 2165

  • 2022-02-28 | 09:30
  • Category: International
  • Block: Katihar
यूक्रेन में फंसे छात्रों की सुरक्षित वापसी को लेकर राजद ने निकाला कैंडल मार्च।

यूक्रेन में फंसे छात्रों की सुरक्षित वापसी को लेकर राजद ने निकाला कैंडल मार्च। स्थानीय टाउन हॉल से शहीद चौक तक राष्ट्रीय जनता दल के सैकड़ो कार्यकर्त्ताओं ने, राजद प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल के नेतृत्व में रूस यूक्रेन युद्ध में फंसे कटिहार के छात्र छात्राओं की सुरक्षा को लेकर ईश्वर से प्रार्थना के साथ-साथ कैंडल जला कर प्रदर्शन किया| इस अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए राजद प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को लेकर पीछले दो माह से तेज गतिरोध चल रहा था| इसके बावजूद सरकार कान में तेल डाल कर सोई रही। उन्होने कहा इस तरह के हालात अगस्त 1990 में भी पैदा हुआ था जब खाड़ी युद्ध हुआ था| तब पौने दो लाख भारतीय फंसे हुए थें| केन्द्र में बैठी तत्कालीन बीपी सरकार के विदेश मंत्री इंदर कुमार गुजराल स्वयं बगदाद पहुंच कर युद्ध मे फंसे एक एक भारतीयों को सरकारी खर्चे पर एयर इंडिया के जहांजो से रेस्क्यू ऑपरेशन कर सुरक्षित भारत वापस लायें थे| आज लोग कह रहे हैं कि किस तरह रूस-यूक्रेन युद्ध में फंसे भारतीयों से प्लेन का किराया दो गुणा मांगा जा रहा है। भारतीयों की सुरक्षा के प्रति मोदी सरकार असंवेदशील है। कुणाल ने कहा कि यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे छात्रों की पुरी शिक्षा की ज़िम्मेदारी केन्द्र व राज्य सरकार को लेनी होगी। यूक्रेन के विभिन्न शहरों में कटिहार के मेडिकल छात्र, निधि झा, अंकित कुमार, नितेश कुमार निक्की कुमारी, मुकेश कुमार, मो० सकलेन, अभिनव कुमार आदि युद्ध में बूरी तरह फंसे हुए है| राशन की कमी होती जा रही है| स्टूडेंट्स युद्ध बंकर एवं मेट्रो के अंदर शरण लिए हुए हैं| परिजनों को चिन्ता से निंद नहीं आ रही है| माता पिता का रो रो कर बूरा हाल है। इस अवसर पर राजद नगर अध्यक्ष बच्चू भट्टाचार्य, प्रधान महासचिव श्यामलाल यादव, जिला सचिव बिनोद सिंह, राजद अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अज़हर शेख, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सुदामा सिंह, कयूम अंसारी, भीम यादव, विरेंद्र कुमार, जियाउल हक, महताब आलम, छोटू सेहुल, बिनोद यादव, संजीव सिन्हा, अमित सिंह, गुड्डू खान, पन्नू ठाकुर, राधा रमण सिंह, नन्हे खान आदि दर्जनों लोग शामिल थें|

READ MORE Visits : 2219

  • 2022-02-28 | 09:25
  • Category: Polictics
  • Block: Katihar
पुलिस से डरने की जरुरत नहीं, पुलिस आपकी दोस्त है| कटिहार के टाउन हाल मे बिहार पुलिस सप्ताह - 2022

कटिहार के टाउन हॉल में बिहार पुलिस सप्ताह का आयोजन हुआ| जिसमें नशा, अपराध, बाल विवाह, दहेज प्रथा और साइबर क्राइम मुक्त कटिहार बनाने का संकल्प लिया गया| इस कार्यक्रम मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। गणमान्य नागरिक और छात्र- छात्राओं के साथ सवांद भी आयोजित की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एकलव्य ने अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा| जिसमें नशा मुक्ति एवं दहेज प्रथा को लेकर उनके मधुर आवाज ने प्रशासन एवं गणमान्य व्यक्तियों के दिलों में जगह बनायी। ए एस पी रश्मि ने स्वागत भाषण दिया, जिसमें उन्होंने देश के वीर सपूतों को किया, साथ ही बिहार पुलिस सप्ताह के कार्यक्रमो की जानकारी दी| साथ ही उन्होंने कहा कि कटिहार जिला वासी काफी सहयोगी हैं और कार्यक्रम में बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हैं| सिविल डिफेंस की तरफ से अनिल चमरिया ने साइबर क्राइम पर अपनी प्रतिक्रिया दी| उन्होंने कहा कि अपेक्षाकृत बिहार में पुलिस बल की कमी है फिर भी पुलिस अपनी जिम्मेदारी निभाती है ताकि हमलोग अमन चैन से सो पायें| उन्होंने कहा कि आज सभी लोग इंटनेट और डिजिटल दुनिया से जुड़े हुए हैं,और लोगो को कॉल एवं अन्य माध्यमों से ठगी की जाती है| इसलिए हमें जागरूक और सावधान रहने की जरूरत है|

READ MORE Visits : 2174

  • 2022-02-26 | 22:53
  • Category: International
  • Block: Katihar
रूस उक्रेन युद्ध- कटिहार के आधा दजर्न से अधिक छात्र यूक्रेन में फसें| यूक्रेन में फंसे छात्र छात्राओं के परिवार वालों को रो रो के बुरा हाल

बिहार के कटिहार के आधा दजर्न से अधिक छात्र यूक्रेन में फसे हुए है,जिससे यूक्रेन में फंसे छात्र छात्राओं के परिवार इस खबर के बाद काफी डरे हुए हैं,प्राप्त जानकारी के मुताबिक कटिहार के बरारी निवासी अंकित कुमार,कटिहार के फलका भंगहा निवासी निक्की पटेल,कटिहार के मनसाही के छात्र अभिनव कुमार ,कटिहार के लोहिया नगर की निधि झा सहित अन्य छात्र छात्राओं के यूक्रेन में फंसे हुए हैं,जिससे घर वाले काफी डरे हुए हैं,कटिहार के बरारी के चिकित्सक छात्र पुत्र अंकित कुमार ने यूक्रेन से अपनी वीडियो घर वालो को भेजी है,वीडियो देखने के बाद छात्र की मां सहित पूरा परिवार छात्र पुत्र के सलामती के लिए प्रार्थना कर रहा है,वही कटिहार के ललियाही निवासी व्यवसाई चंद्रशेखर झा की बेटी निधि के परिवार भी प्रार्थना करते हुए सरकार से इसपर पहल करने की मांग कर रहे हैं,निधि यूक्रेन में मेडिकल थर्ड ईयर की छात्रा है,वही फलका के भंगहा निवासी पूर्व मुखिया किरण पटेल की बेटी निक्की पटेल है जो मेडिकल के फाइनल ईयर की छात्रा है और उसका परिवार सरकार को मेल भेजकर मदद मांग रहा है,फिलहलार जिला प्रशासन के आला अधिकारी इस मामले पर कुछ कहने से इनकार करते जिले के कितने छात्र छात्राएं फंसे हुए है उसकी पूरी जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं।

READ MORE Visits : 2150

  • 2022-02-23 | 22:48
  • Category: Local
  • Block: Dandkhora
कटिहार के गरभेली गाँव में एक युवती से मिलने गए युवक को लड़की के घरवालों ने पकड़ा ,तीन दिनों तक बनाये रखा बंधक।

कटिहार के गरभेली गाँव से एक बड़ा मामला सामने आया है जहाँ लोगो ने कानून को ताख पर रख दिया ,मामला ये है की कटिहार के ही मधुरा गाँव के रहने वाले एक युवक को गरभेली गाँव के रहने वाले एक नाबालिक युवती से प्रेम हो गया ,जिसके बाद युवक युवती के कहने पर उससे मिलने गरभेली गाँव पहुँच गया जिसके बाद युवक के युवती के घर वालो ने पकड़ लिया और उसे तीन दिनों तक घर में बंद कर रखा ,पूरा मामला की जानकारी देते हुए युवक ने बताया की उसे उसके रिस्तेदार के ही एक लड़की से प्रेम हो गया था जिसके बाद वो लोग मोबाइल से बात किया करते थे इसके बाद लड़की द्वारा उसे बुलाया गया जहाँ घर वालो को ये नागवार गुजरा और उनके द्वारा युवक को घर वालो को बुलाने की बात कहते हुए तीन दिनों तक घर में बंधक बनाये रखा ,युवक के घरवाले ने इसकी जानकारी मधुरा मुखिया को दिया जिसके बाद तीन दिनों तक इसमें पंचायती चलती रही लेकिन किसी ने प्रशासन को इसकी सुचना नहीं दी वही लड़की ने भी कहा की उसे उसी लड़के से प्यार है और वो शादी करना चाहती है जबकि युवक ने कहा की वो अभी शादी के लिए तैयार नहीं है लेकिन घरवाले और मुखिया चाहे तो शादी करवा सकते हैं ,सामाजिक पहल के बाद तीन दिनों तक पंचायती के बाद लड़के को पंचायत के शर्त के आधार पर बंधक से रिहा किया गया ,लेकिन बड़ी बात ये की कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसे दिया गया जिस आधार पर युवक को घर में बंधक बनाये रखना पड़ा

READ MORE Visits : 2144

  • 2022-02-22 | 23:36
  • Category: Local
  • Block: Katihar
कटिहार के अनाथालय रोड निवासी एक परिवार अपने ही पुत्र और बहु से परेशान ,लगा रहे इन्साफ की गुहार

कटिहार के अनाथालय रोड सन ऑफ़ इंडिया क्लब के पीछे रहने वाले रविंद्र कुमार मंडल इन दिनों अपने सगे बेटे और बेटे की बहु से काफी परेशान है और अपने बेटे और बेटे की बहु की दबगई से परेशां परिवार के लोग अब न्याय के लिए आला अधिकारीयों से गुहार लगा रहे हैं ,दरअसल पूरा मामला ये है की रविन्द कुमार के पुत्र रौशन राज गुप्ता ने अपनी मर्जी से कटिहार के ड्राइवर टोला में प्रेम विवाह कर लिया ,जो परिवार वालो का नागवार गुजरा और घर वाले बेटे और बहु को घर आने नहीं दे रहे थे ,पीड़ित पिता रवींद्र कुमार और परिवार के लोगो ने बताया की शादी के दो साल तक कही और रह रहे थे उसके पुत्र और बहु को थाना और स्थानीय लोगो के पहल के बाद तीन दिनों पहले घर में रहने दिया गया ,इस बीच घर आते ही परिवार के अन्य लोगो के साथ मारपीट शुरू कर दिया और लोगों को परेशांन करना शुरू कर दिया,यही नहीं इस मामले को लेकर सामाजिक लोगो ने समझौता करवाने की फिर एक बार कोशिश की तो उन लोगो के साथ भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया ,पीड़ित परिवार वालो ने बताया की हद तो तब हो गई जब उनके बेटे और बहु के द्वारा घर के लोगो में माँ अनीता गुप्ता ,बेटी वंदना और छोटी बेटी की पिटाई करते हुए घायल कर दिया यही नहीं ससुर पर भी कई आरोप लगाने की धमकी देकर महिला थाना में आवेदन देने की धमकी देकर बहु और पुत्र घर से निकल गए हैं ,ऐसे में अब घरवाले पीड़ित पिता ,माँ और पीड़ित बहन जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए कहते हैं की इस मामले में न्याय की गुहार लगा रही है।

READ MORE Visits : 2160

  • 2022-02-21 | 10:55
  • Category: Polictics
  • Block: Katihar
कटिहार के सांसद दुलाल चंद गोस्वामी ने कहा एनडीए की सरकार में कटिहार सहित बिहार का हो रहा विकास।

कटिहार के सांसद दुलाल चंद गोस्वामी ने रविवार को शरीफगंज में एक कार्यकर्म में शामिल हुए जहाँ उन्होंने मंच को सम्बोधित करते हुए कहा की एनडीए की सरकार में कटिहार सहित बिहार का विकास तीव्र गति से हो रहा है ,उन्होंने कहा की शहीद चौक पर आरओबी का निर्माण कार्य होने के बाद अब कटिहार के हाजीपुर में आरओबी सहित झारखंड और मनिहारी को जोड़ने के लिए एनएच 81 बनेगा तो शहर का काफी विकास होगा और जिले में व्यापार भी बढ़ेगा ,उन्होंने कहा की शहर का विकास होगा तो जिले में जो प्रखंड है उसका भी विकास होगा ,इस मौके पर जेडीयू महानगर अध्यक्ष रमेश महतो ,सदर उपाध्यक्ष युसूफ खान ,जेडीयू नेता आसिष बलिदानी ,जेडीयू प्रदेश महासचिव शिव प्रकाश गरोइया सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

READ MORE Visits : 2123

  • 2022-02-21 | 10:41
  • Category: Local
  • Block: Korha
फ्लिप कार्ड कर्मी से हुए लूटकाण्ड का कटिहार पुलिस ने किया उदभेदन,लुटे गए एलईडी टीबी ,नगद कैश ,बाइक, देशी पिस्टल बरामद,पांच अपराधी गिरफ्तार,25 जनवरी को कोढ़ा थाना क्षेत्र के एनएच 31पे हुई थी वारदात

फ्लिप कार्ड कर्मी से हुए लूटकाण्ड का कटिहार पुलिस ने किया उदभेदन,लुटे गए एलईडी टीबी ,नगद कैश ,बाइक, देशी पिस्टल बरामद,पांच अपराधी गिरफ्तार,25 जनवरी को कोढ़ा थाना क्षेत्र के एनएच 31पे हुई थी वारदात कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के एनएच 81 पर इमली चौक पर फ्लिप कार्ड कर्मी से लूट की वारदात का कटिहार पुलिस ने सफल उदभेदन कर लिया है ,इस मामले में कटिहार पुलिस कप्तान जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि इस लूट की घटना में सम्लित पांच अपराधियो को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से देशी पिस्टल, नगद रुपये,लूटा हुआ मोबाइल ,घटना में प्रयुक्त बाइक एलईडी टीबी भी बरामद कर लिया गया है,गौरतलब है कि 25 जनवरी को को हथियार के बल पर अपराधियो ने फ्लिप कार्ड कर्मियों से लूट की इस वारदात को अंजाम दिया था

READ MORE Visits : 2141

  • 2022-02-20 | 19:32
  • Category: Polictics
  • Block: Katihar
कटिहार- सदस्यता अभियान के दौरान राजद किसान प्रकोष्ठ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष की पिस्टल बट से पिटाई

कटिहार के हवाई अड्डा मैदान में चल रहे सदस्यता अभियान के दौरान राजद के एलएलसी उम्मीदवार के लोगो ने राजद किसान प्रकोष्ठ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष मोहम्मद मंजर को पिस्टल के बट पर हुई पिटाई ,राजद के राजयसभा सांसद के सामने राजद एलएलसी उम्मीदवार के लोगो ने कर दी अपने पार्टी के नेता की पिटाई ,जमकर हुआ हंगामा ,राजद के किसान प्रकोष्ठ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष एमवाई समीकरण पर लगा रहे प्रश्नचिन्ह| बिहार में एमएलसी चुनाव को लेकर महागठबंधन में दरार के बाद कांग्रेस और राजद अपनी अपनी राह पर है, इस बीच अब इस चुनाव के बहाने जहां जहां एक दूसरे पर दोनों पार्टी आरोपों का बौछार कर रहे हैं, वही कटिहार से एक ऐसी घटना सामने आया है जिसके बाद सीमांचल के इस इलाके में राजद के एमवाई समीकरण भी दरकने लगा है, दरसल यह इलाका पारंपरिक रूप से राजद के एमआई समीकरण गढ़ रहा है लेकिन पिछले दिन हो राजद के सदस्यता अभियान में राजद किसान प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष मजहर आलम को राजद के ही एमएलसी प्रत्याशी कुंदन यादव के समर्थकों के द्वारा बुरी तरह पिटाई करते हुए उनके उनको राजद के कद्दावर नेताओं की मौजूदगी में ही पिस्टल तान कर धर्म से जोड़कर गली-गलौज किया गया,अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले मजहर घटना से जुड़े वीडियो जारी करते हुए सीधे तौर पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर अपने ही पार्टी में इतने वर्षों से सेवा के बाद इस तरह से प्रताड़ना का शिकार होना पड़ेगा तो इंसाफ नहीं मिलने से निर्णय लेने का वक्त आ गया है,राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष भी घटना पर अफसोस जताते हुए इसे पार्टी की अंदरूनी मुद्दा बता रहे हैं हालांकि चर्चा यह है कि उनको भी एमएलसी प्रत्याशी के समर्थकों के द्वारा धमकाया गया है जिस बात पर प्रदेश उपाध्यक्ष खुलकर कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है, उधर इस घटना पर कांग्रेस के एमएलसी प्रत्याशी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब राजद के चालचरित्र सबके सामने आ चुका है यहां एमवाई समीकरण या कोई समीकरण मायने नहीं रखता है, उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर यह दूसरी पार्टी घटना है लेकिन इससे साफ हो जाता है अब राजद में कैसे लोगों को उम्मीदवार बनाया है जो अपनी ही पार्टी के लोगों को इस तरह से पिटाई कर रहे हैं वहीँ कांग्रेस के एमएलसी उम्मीदवार ने कहा की इस घटना के बाद वो भी डरे हुए हैं इसलिए वो भी अपनी सुरक्षा की मांग जिला प्रशासन से कर रहे हैं।

READ MORE Visits : 2157

  • 2022-02-18 | 19:32
  • Category: Polictics
  • Block: Katihar
कटिहार एमएलसी चुनाव- कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के रूप में कटिहार से सुनील यादव को बनाया उम्मीदवार

एमएलसी चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के नाम का किया एलान, कटिहार से सुनील यादव को बनाया उम्मीदवार कटिहार : एमएलसी चुनाव में राजद और कांग्रेस अलग-अलग खेमों में बाटने के बाद राजद के बाद अब कांग्रेस भी अपना उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने सुनील यादव को कटिहार से अपना प्रत्याशी बनाया है। इधर सुनील यादव को प्रत्याशी बनाए जाने पर जिला कांग्रेस में खुशी की लहर है। इस बीच एक प्रेस वार्ता आयोजित कर कांग्रेस नेताओं ने सुनील यादव को बधाई दिया है। वही कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि लगातार वह पहले से ही जमीनी राजनीति में सक्रिय हैं और कांग्रेस के तरफ से यह जिम्मेदारी मिलने के बाद और सक्रियता के साथ कांग्रेस को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे।

READ MORE Visits : 2129

  • 2022-02-18 | 19:28
  • Category: Local
  • Block: Katihar
महज 48 घंटे के अंदर कटिहार पुलिस ने सुलझाया मोबाइल व्यवसाई से लूट कांड का मामला, चार अपराधी गिरफ्तार

महज 48 घंटे के अंदर कटिहार पुलिस ने सुलझाया मोबाइल व्यवसाई से लूट कांड का मामला, चार अपराधी गिरफ्तार लूटे गए 44 मोबाइल बरामद, दो देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस भी पुलिस ने आरोपियों के पास से किया जप्त, सहायक थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा के पास 15 फरवरी को हुए इस घटना पर उद्भेदन के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कटिहार पुलिस ने पीड़ित मोबाईल व्यवसाई के बयान पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 44 मोबाइल के साथ चार अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है, निश्चित तौर पर पुलिस के लिए बड़ी सफलता है।

READ MORE Visits : 2124

  • 2022-02-17 | 19:16
  • Category: Local
  • Block: Korha
सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाए जाने के विरोध में सड़क पर उतरा आदिवासी समुदाय

सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाए जाने के विरोध में सड़क पर उतरा आदिवासी समुदाय, कटिहार -कोढ़ा मार्ग को जाम कर किया प्रदर्शन| कटिहार जिले के दलन मौजा, हृदय गंज मोहल्ले में बिहार सरकार के जमीन से कोर्ट के आदेश के बाद अतिक्रमण हटाने के मामले के बाद आज आदिवासी समुदाय के लोगों ने इस पर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे आदवासी समुदाय के लोगो ने कटिहार - कोढ़ा मार्ग, सीताराम चमरिया कॉलेज के पास जाम कर, सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इन लोगों का आरोप है कि खेत में लगे हुए सिक्मी के जमीन को अंचलाधिकारी ने पुलिस बल के मदद से पूरी तरह जोत दिया,जिससे लोगों को बड़ा नुकसान हुआ है। इन लोगों ने कहा कि फिलहाल इस मामले को लेकर उचित न्याय करने के लिए प्रशासन को अल्टीमेटम दिया गया है| अगर उन लोगों के बात को नहीं सुना गया तो आगे और बड़ा आंदोलन होगा। वही स्थानीय पार्षद कृष्णा सिंह ने कहा कि उनके पहल के बाद फिलहाल सड़क जाम तो छुरा लिया गया है| लेकिन प्रशासन को इस मामले को लेकर निदान की दिशा में कुछ पहल करनी चाहिए।

READ MORE Visits : 2139

  • 2022-02-16 | 19:13
  • Category: Local
  • Block: Katihar
कटिहार में बिहार सरकार के एक बड़े जमीन के को कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने करवाया अतिक्रमण मुक्त

कटिहार में बिहार सरकार के एक बड़े जमीन के को कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने करवाया अतिक्रमण मुक्त| इस दौरान कई बार लोगों से प्रशासन की नोकझोंक भी हुई लेकिन सहायक थाना क्षेत्र के दलन मौजा के लगभग 8 एकड़ से अधिक सीताराम चमरिया कॉलेज के पीछे के इस जमीन को प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त करवा लिया| अंचल अधिकारी ने पूरे मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि यह जमीन स्वर्गीय सीताराम चमरिया के पिताजी ने राज्यपाल के नाम पर नामित करते हुए बिहार सरकार को दिया था मगर कुछ लोग इसमें वर्षों से जोताबाद करने के हवाला देते हुए इस पर कब्जा बनाए हुए थे| कोर्ट के आदेश के बाद आज इस जमीन को अतिक्रमणकारियों के चुंगल से मुक्त करवाया गया।

READ MORE Visits : 2142

  • 2022-02-16 | 19:11
  • Category: Local
  • Block: Amdabad
कटिहार के अमदाबाद प्रखंड के झब्बू टोला में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से 50 से 60 घर जलकर राख|

कटिहार में भीषण आग लगी| शॉर्ट सर्किट से आग लगने से 50 से 60 घर जलकर स्वाहा| अमदाबाद प्रखंड के झब्बू टोला के घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अचानक एक घर से लगी आग धीरे-धीरे फैल गया जिससे लोग अपने घर के कोई सामान नहीं निकाल पायें, जिस से बड़ा नुकसान हुआ है। लोग इस बात को लेकर भी आक्रोशित है, कि पहले तो हो दमकल देर से पहुंची और जब दमकल से आग बुझाने का प्रयास किया गया वह भी खराब स्थिति में था| हालांकि स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर तो काबू पा लिया गया है, लेकिन तब तक बड़ा नुकसान होने की बात बताई जा रहा है।

READ MORE Visits : 2145

  • 2022-02-14 | 19:09
  • Category: Polictics
  • Block: Katihar
कटिहार में बिहार के डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री तार किशोर प्रसाद ने प्रेस वार्ता मे की बजट पर चर्चा

कटिहार में डिप्टी सीएम सह बिहार के वित्त मंत्री तार किशोर प्रसाद ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बजट पर चर्चा करते हुए कहा कि देश के बजट बाद इस बार बिहार के बजट में बिहार को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया जाएगा,वही सहयोगी पार्टी जदयू द्वारा बिहार के विशेष दर्जा की मांग पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का है बिहार पर विशेष ध्यान दे रहे है और इस बार जो केंद्र के बजट आया है उसमें भी बिहार को विशेष लाभ मिलने वाला है, इसके लिए फिलहाल विशेष दर्जा कोई मुद्दा नहीं है हालांकि सहयोगी पार्टी जदयू भी बिहार के विकास के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है।

READ MORE Visits : 2082

  • 2022-02-13 | 19:05
  • Category: Religion
  • Block: Katihar
कर्नाटक में हिजाब पर पाबंदी को लेकर कटिहार, शहीद चौक पर एक दंपत्ति ने बैनर पोस्टर लेकर किया प्रदर्शन

कर्नाटक में हिजाब पर पाबंदी को लेकर कटिहार के शहीद चौक पर एक दंपत्ति ने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर किया प्रदर्शन,शहीद चौक पर हाथों में बैनर पोस्टर लेकर प्रदर्शन करते ये दंपत्ति जोफीन मजहरि और उनके पति सुल्तान मजहरी है जो हाथों में बैनर पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं,प्रदर्शन कर रही समाजिज कार्यकर्ता जोफीन मजहरी ने कहा कि संविधान में पहनावे को लेकर कोई रुकावट नही है लेकिन कुछ लोग इसे राजनीतिक मुद्दा बना रहे हैं महिलाओ को अपने अधिकार से पहनावा पहनने की आजादी है और महिलाओं की आजादी कोई छीन नही सकता है,वही सामाजिक कार्यकर्ता सुल्तान मजहरि ने कहा कि हिजाब महिलाओं का गहना है और उन्हें अपने श्रगार पर रोक सही नही है इसी को लेकर ये प्रदर्शन की जा रही है।

READ MORE Visits : 2107

  • 2022-02-12 | 19:02
  • Category: Health
  • Block: Katihar
मरीज के मौत के बाद जिलाधिकारी दुवारा गठित SDO के नेतृत्व में नर्सिंग होम के कमरों को किया गया सील

कटिहार शहर के एक नर्सिंग होम में कल एक मरीज के मौत के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर अनुमंडल अधिकारी के नेतृत्व में पहुंचे टीम ने नर्सिंग होम के कई कमरों को सील कर दिया है, इस बीच नर्सिंग होम में भर्ती मरीजों को अन्य स्थानों में शिफ्ट कराने के बाद पूरे नर्सिंग होम को सील करने के बात सदर एसडीओ ने कहा कि पूरे नर्सिंग होम का कोई भी मानक फॉलो नहीं हो रहा है| इसको देखते हुए प्रारंभिक स्तर पर नर्सिंग होम को सील किया गया है, जिलाधिकारी के निर्देश पर ज्वाइंट कमिटी द्वारा दिए गए रिपोर्ट के आधार पर आगे इस मामले पर कार्रवाई किया जाएगा, वही डीएस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में जो तथ्य सामने आया है वह काफी चौंकाने वाला है| इस नर्सिंग होम में किसी भी तरह का मानक फॉलो नहीं हो रहा है

READ MORE Visits : 2108

  • 2022-02-12 | 20:58
  • Category: Local
  • Block: Katihar
डीसीएलआर ने जूस पिलाकर तोड़वाया भूख हड़ताल

कटिहार जिला के बरारी प्रखंड मुख्यालय के सामने तीन सूत्री मांग को लेकर चार दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे भाकपा नेता, राजेन्द्रर प्रसाद यादव, का अनशन जो आज गुरूवार को कटिहार से आये डीसीएलआर, बरारी बीडीओ पुरन साह, सीओ, ललन मंडल ने उनकी मांग को 9O दिनो के अन्दर पुरा करने का आश्वाशन दिया तथा भाकपा नेता का अनशन जूस पिलाकर तुड़वाया गया। मौके पर भाकपा नेता, कामरेड राजेन्दर प्रसाद यादव, के अलावे शिवपुजन पासवान, राज किशोर यादव, जिछेन्दर सिंह, जालंधर, उपेन्द्र राय आदि दर्जनों महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।

READ MORE Visits : 2103

  • 2022-02-12 | 18:55
  • Category: Local
  • Block: Barari
फुटानी हाट (बरारी), अजमत कम्युनिकेशन मोबाईल दुकान से नगदी सहित 13 लाख रु० का 169 पीस मोबाइल चोरी

कटिहार शहर के एक नर्सिंग होम में कल एक मरीज के मौत के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर अनुमंडल अधिकारी के नेतृत्व में पहुंचे टीम ने नर्सिंग होम के कई कमरों को सील कर दिया है, इस बीच नर्सिंग होम में भर्ती मरीजों को अन्य स्थानों में शिफ्ट कराने के बाद पूरे नर्सिंग होम को सील करने के बात सदर एसडीओ ने कहा कि पूरे नर्सिंग होम का कोई भी मानक फॉलो नहीं हो रहा है| इसको देखते हुए प्रारंभिक स्तर पर नर्सिंग होम को सील किया गया है, जिलाधिकारी के निर्देश पर ज्वाइंट कमिटी द्वारा दिए गए रिपोर्ट के आधार पर आगे इस मामले पर कार्रवाई किया जाएगा, वही डीएस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में जो तथ्य सामने आया है वह काफी चौंकाने वाला है| इस नर्सिंग होम में किसी भी तरह का मानक फॉलो नहीं हो रहा है

READ MORE Visits : 2112

  • 2022-02-10 | 18:54
  • Category: Health
  • Block: Katihar
कटिहार में मरीज की मौत पर नर्सिंग होम में हंगामा| ए टू जेड अस्पताल का मामला

कटिहार में मरीज की मौत पर नर्सिंग होम में हंगामा, नगर थाना क्षेत्र के महमूद चौक निवासी तमन्ना खातून को उनके परिजनों ने शहर के ही ए टू जेड अस्पताल में भर्ती करवाया था मगर परिजनों का आरोप है नर्सिंग होम प्रशासन द्वारा 35 हजार नगद ले लिए जाने के बाद भी डॉक्टर नहीं रहने के कारण उनका इलाज शुरू नहीं हो पाया, इस दौरान नर्सिंग होम के कर्मियों द्वारा एक इंजेक्शन देने से मरीज की स्थिति और गड़बड़ हो जाता है और मरीज की मौत हो जाता है,परिजन इस मामले में इंसाफ की मांग कर रही है। वही घटना के बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरु कर दिया है

READ MORE Visits : 2104

  • 2022-02-10 | 18:46
  • Category: Local
  • Block: Katihar
कटिहार के चालीसा हाट (बड़ी बाजार) से एक युवक को एक पिस्टल एवं एक जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

कटिहार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के बड़ी बाजार इलाके से एक युवक को एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।मामले में एसडीपीओ ओमप्रकाश ने प्रेस वार्ता आयोजन कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नगर और सहायक थाना को मिली थी की नगर थाना क्षेत्र के बरा बाजार स्थित चालीसा हाट में दो युवक पिस्टल के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलने के बाद सहायक व नगर थाना पुलिस के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें आकाश पांडे को पिस्टल और एक गोली के साथ पकड़ लिया गया जबकि एक और युवक हर्ष कुमार पुलिस को देखते ही भाग निकला। गिरफ्तार युवक आकाश को जेल भेज दिया गया है। जबकि भागने वाले हर्ष कुमार की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है।

READ MORE Visits : 2100

  • 2022-02-09 | 18:43
  • Category: Local
  • Block: Katihar
कटिहार के कौशल्या नरसिंग होम के पीछे नाले में मिली एक व्यक्ति की लाश,इलाके में फैली सनसनी।

कटिहार के कौशल्या नरसिंग होम के पीछे नाले में मिली एक व्यक्ति की लाश,इलाके में फैली सनसनी। कटिहार नगर थाना क्षेत्र के न्यू मार्केट स्थित कौशल्या नर्सिंग होम के पीछे नाले में सब्जी के थोक विक्रेता छोटे लाल शाह की लाश नर्सिंग होम के पीछे बने नाले में पाई गई,मृतक के परिजनों ने बताया कि छोटे लाल शाह सोमवार से लापता था जिसके खोज में सभी परिवार लगे हुए थे ,इसी कड़ी में बुधवार को छोटे लाल शाह की लाश कौशल्या नर्सिंग होम के पीछे नाले में पाया गया,जिसके बाद उसके परिजनों द्वारा लाश को बाहर निकाला गया और इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई,नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरी जांच शुरू कर परिजनों के बयान के आधार पर लाश को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है,वही घटना के बाद परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।

READ MORE Visits : 2078

  • 2022-02-08 | 18:40
  • Category: Local
  • Block: Katihar
कटिहार अंचल कार्यालय की बेरुखी के शिकार बर्मा कॉलोनी के सैकड़ों शरणार्थी परिवार

कटिहार अंचल कार्यालय की बेरुखी के शिकार बर्मा कॉलोनी के सैकड़ों शरणार्थी परिवार उन लोगों के जमीन से जुड़े उपयुक्त कागजात के उपलब्ध करवाने की लगा रहे है गुहार, दरअसल कटिहार नगर थाना क्षेत्र के बर्मा कॉलोनी में सरकार के तरफ से जमीन देकर पूर्व पाकिस्तान और बर्मा से आए बड़ी संख्या में शरणार्थी परिवार को 1977 में बसाया गया था लेकिन समय के साथ साथ इन परिवारों में से केवल सात परिवार को ही कागज बना है जबकि अब तक बाकी लोग अंचल कार्यालय एवं बाबूओके चौखट के चक्कर काट कर परेशान हैं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन लोगों का शिकायत है कि उन लोगों को सही दस्तावेज उपलब्ध करवाने के एवज में अधिकारी जेब भरने के लिए नजराना मांगते हैं, जो उन लोगों के लिए संभव नहीं है, ऐसे में किसी तरह मजदूरी कर या रिक्शा चलाकर घर चलाने वाले इन शरणार्थी बहुल इलाके के लोगों के लिए यह एक बड़ी समस्या बनती जा रही है, लोग चाहते हैं कि अधिकारी जल्द इसका कोई निदान निकाले,वही इस बड़ी समस्या पर जिलाधिकारी ने कहा कि कुछ लोगों का कागज तो बन गया है मगर कुछ तकनीकी परेशानी के कारण बाकी लोगों के कागजात नहीं बना है, पूरे मामले पर जांच करवा कर जल्द मामले के समाधान का कोशिश किया जाएगा।

READ MORE Visits : 2087

  • 2022-02-07 | 18:38
  • Category: Local
  • Block: Katihar
कटिहार में एएसपी के नेतृत्व में चलाया गया वाहन जांच अभियान

कटिहार में एएसपी के नेतृत्व में चलाया गया वाहन जांच अभियान| कटिहार में एएसपी के नेतृत्व में चलाया गया वाहन जांच अभियान, शहर के कई महत्वपूर्ण चौक पर मुख्यालय डीएसपी के मौजूदगी में वाहन चालकों के लाइसेंस, हेलमेट, सीट बेल्ट संबंधित सभी महत्वपूर्ण कागजो की जांच करवाया गया, मुख्यालय डीएसपी रश्मि ने बताया कि इस दौरान कई वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूला गया, आगे भी लगातार कटिहार पुलिस की तरफ से यह अभियान जारी रहेगा।

READ MORE Visits : 2094

  • 2022-02-07 | 18:30
  • Category: Education
  • Block: Katihar
महीने बाद जिले में शिक्षण संस्थान हुए गुलजार, बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों के चेहरे पर दिखी खुशी

महीने बाद जिले में शिक्षण संस्थान हुए गुलजार, बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों के चेहरे पर दिखी खुशी| रविवार को आपदा प्रबंधन की हुई बैठक के बाद कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार को देखते हुए सभी शिक्षण संस्थान, सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, शॉपिंग मॉल एवं धार्मिक स्थल, जू, पार्क आदि को सामान्य रूप से आज से खुलने का आदेश जारी किया गया है। सरकार के आदेश के बाद आज से जिले के शिक्षण संस्थान लंबे इंतजार के बाद खुल गये। आज से जिले के कई स्कूल बच्चों से गुलजार हो गये। विद्यालय पहुंचने वाले बच्चों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। वहीं स्कूल के शिक्षक और प्रबंधन पर खुश नजर आए। वहीं कोविड के कारण लंबे बंदी के बाद आज विद्यालय खुलने पर क्या तैयारी है इस पर कटिहार के जयमाला शिक्षा निकेतन के छात्र-छात्रा और विद्यालय के एडमिसट्रेटर से बातचीत की गई। बातचीत के दौरान स्कूल प्रबंधन ने बताया कि कोरोना से बचाव को लेकर पूरी तैयारी की गई है। पूरे स्कूल को सैनेटाइज कराया गया है। वहीं सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरा पालन किया जायेगा। वहीं बच्चों ने कहा कि लंबे समय के बाद स्कूल पहुंच कर उन्हें बहुत ही खुशी हो रही है।

READ MORE Visits : 2076

  • 2022-02-06 | 18:26
  • Category: Local
  • Block: Katihar
कटिहार में 148 पीस कछुआ बरामद, कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन से रेल पुलिस ने किया बरामद

कटिहार में 148 पीस कछुआ बरामद, रेल पुलिस के सहयोग से दादर से कामाख्या जाने वाली कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन से रेल पुलिस ने किया बरामद, बताया यह जा रहा है S4 बोगी में 4 बोरी में बंद कर कछुआ ले जाया जा रहा था, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है,रेल पुलिस ने कछुओ को जप्त कर वन विभाग को सुपुर्द कर दिया है, कटिहार रेंजर बी.एन मंडल ने बताया कि जप्त कछुओं को आगे सीजीएम के आदेश पर पुण गंगा में छोड़ दिया जाएगा।

READ MORE Visits : 1992

  • 2022-02-05 | 20:23
  • Category: Local
  • Block: Katihar
कटिहार जिला प्रशासन के तरफ से जरूरतमंद लोगों के बीच किया गया कंबल का वितरण

कटिहार: जिला प्रशासन के तरफ से जरूरतमंद लोगों के बीच किया गया कंबल का वितरण| ठंड के ठिठुरन के बीच जिला प्रशासन के तरफ से जरूरतमंद लोगों के बीच वितरित कंबल किया गया। वैसे तो कटिहार जिला के अलग-अलग प्रखंड में लगातार कंबल वितरण का कार्यक्रम चल रहा है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी ने खुद से जिला प्रशासन की तरफ से कंबल वितरण करते हुए कहा कि अचानक बढ़ती ठंड के कहर को लेकर जिला प्रशासन कंबल वितरण को जारी रखा है। वैसे जिले में कई एनजीओ भी इस कार्य को पहले से बखूबी कर रहे हैं आगे भी जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण जारी रहेगा।

READ MORE Visits : 2001

  • 2022-02-05 | 19:20
  • Category: Religion
  • Block: Barsoi
कोविड प्रोटोकोल के अनुसार सरस्वती पूजा का किया गया आयोजन

कोविड प्रोटोकोल के अनुसार सरस्वती पूजा का किया गया आयोजन| महाकवि कालिदास के सिद्धि पीठ स्थल कटिहार बारसोई अनुमंडल के नील सरस्वती मंदिर में कोविड प्रोटोकोल के अनुसार सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया है। महाकवि कालिदास के इतिहास से जुड़े इस मंदिर के बारे में बताया जा रहा है की कालिदास को यहीं से ज्ञान की प्राप्ति हुआ था। कभी जंगल से घिरे इस इलाके में अब स्थानीय लोगों के सहयोग से एक मंदिर स्थापित हुआ है, जहां हर साल की तरह इस साल ही सरस्वती पूजा का आयोजन हुआ है।

READ MORE Visits : 2013

  • 2022-02-05 | 22:17
  • Category: Local
  • Block: Katihar
नगर निगम अन्तर्गत पीएम आवास योजना का पूरा भुगतान गरीबों को नहीं हो रहा है।

नगर निगम अन्तर्गत पीएम आवास योजना का पूरा भुगतान गरीबों को नहीं हो रहा है।शरीफगंज निवासी शंभू चौधरी को वर्ष 2019 नवम्बर में योजना का पहला किस्त लिंटर तक मिला लिंटर बने दो वर्ष से अधिक समय हो गया बकिया राशि अभी तक नहीं मिला है नगर निगम के अधिकारियों के पास पिछ्ले दो से चक्कर काट रहे हैं कोई सुनने को तैयार नहीं है हार थक कर पांच महीना पहले सूचना का आधिकार तहत बाकी किस्तों जानकारी भी मांगी गई जो नहीं दिया। कुणाल ने कहा कि शंभू चौधरी जर्जर झोपड़ी में रह रहे हैं पूरा परिवार परेशानी में है उन्होने कहा कि इस तरह का सैकड़ों मामला है निगम को स्पष्ट करना चाहिए की किन कारणों से गरीबों का पैसा रोका गया है। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार ने जब पूरा पैसा आवंटित कर दिया है तो वर्षों से लाभुकों को शेष राशि क्यों नहीं दिया जा रहा है। कुणाल ने कहा कि इस मामले से परेशान लोगों की सूची राजद तैयार कर रही है आगामी सात फरवरी को नगर आयुक्त से राजद प्रतिनिधि मंडल मिलकर समस्या को उठाएगा।इस अवसर पर राजद के विरेंद्र यादव सुभाष कुमार अमित सिंह गोपाल साह बबलू सिंह आदि मौजूद थें

READ MORE Visits : 2001