« Back
- 2022-02-22 | 23:36
- Category: Local
- Block: Katihar
कटिहार के अनाथालय रोड निवासी एक परिवार अपने ही पुत्र और बहु से परेशान ,लगा रहे इन्साफ की गुहार
कटिहार के अनाथालय रोड सन ऑफ़ इंडिया क्लब के पीछे रहने वाले रविंद्र कुमार मंडल इन दिनों अपने सगे बेटे और बेटे की बहु से काफी परेशान है और अपने बेटे और बेटे की बहु की दबगई से परेशां परिवार के लोग अब न्याय के लिए आला अधिकारीयों से गुहार लगा रहे हैं ,दरअसल पूरा मामला ये है की रविन्द कुमार के पुत्र रौशन राज गुप्ता ने अपनी मर्जी से कटिहार के ड्राइवर टोला में प्रेम विवाह कर लिया ,जो परिवार वालो का नागवार गुजरा और घर वाले बेटे और बहु को घर आने नहीं दे रहे थे ,पीड़ित पिता रवींद्र कुमार और परिवार के लोगो ने बताया की शादी के दो साल तक कही और रह रहे थे उसके पुत्र और बहु को थाना और स्थानीय लोगो के पहल के बाद तीन दिनों पहले घर में रहने दिया गया ,इस बीच घर आते ही परिवार के अन्य लोगो के साथ मारपीट शुरू कर दिया और लोगों को परेशांन करना शुरू कर दिया,यही नहीं इस मामले को लेकर सामाजिक लोगो ने समझौता करवाने की फिर एक बार कोशिश की तो उन लोगो के साथ भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया ,पीड़ित परिवार वालो ने बताया की हद तो तब हो गई जब उनके बेटे और बहु के द्वारा घर के लोगो में माँ अनीता गुप्ता ,बेटी वंदना और छोटी बेटी की पिटाई करते हुए घायल कर दिया यही नहीं ससुर पर भी कई आरोप लगाने की धमकी देकर महिला थाना में आवेदन देने की धमकी देकर बहु और पुत्र घर से निकल गए हैं ,ऐसे में अब घरवाले पीड़ित पिता ,माँ और पीड़ित बहन जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए कहते हैं की इस मामले में न्याय की गुहार लगा रही है।
- Credit: Katihar Online News