Katihar News

« Back
  • 2022-02-08 | 18:40
  • Category: Local
  • Block: Katihar
कटिहार अंचल कार्यालय की बेरुखी के शिकार बर्मा कॉलोनी के सैकड़ों शरणार्थी परिवार

कटिहार अंचल कार्यालय की बेरुखी के शिकार बर्मा कॉलोनी के सैकड़ों शरणार्थी परिवार उन लोगों के जमीन से जुड़े उपयुक्त कागजात के उपलब्ध करवाने की लगा रहे है गुहार, दरअसल कटिहार नगर थाना क्षेत्र के बर्मा कॉलोनी में सरकार के तरफ से जमीन देकर पूर्व पाकिस्तान और बर्मा से आए बड़ी संख्या में शरणार्थी परिवार को 1977 में बसाया गया था लेकिन समय के साथ साथ इन परिवारों में से केवल सात परिवार को ही कागज बना है जबकि अब तक बाकी लोग अंचल कार्यालय एवं बाबूओके चौखट के चक्कर काट कर परेशान हैं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन लोगों का शिकायत है कि उन लोगों को सही दस्तावेज उपलब्ध करवाने के एवज में अधिकारी जेब भरने के लिए नजराना मांगते हैं, जो उन लोगों के लिए संभव नहीं है, ऐसे में किसी तरह मजदूरी कर या रिक्शा चलाकर घर चलाने वाले इन शरणार्थी बहुल इलाके के लोगों के लिए यह एक बड़ी समस्या बनती जा रही है, लोग चाहते हैं कि अधिकारी जल्द इसका कोई निदान निकाले,वही इस बड़ी समस्या पर जिलाधिकारी ने कहा कि कुछ लोगों का कागज तो बन गया है मगर कुछ तकनीकी परेशानी के कारण बाकी लोगों के कागजात नहीं बना है, पूरे मामले पर जांच करवा कर जल्द मामले के समाधान का कोशिश किया जाएगा।

  • Credit: Katihar Online News
Visits : 2088