Katihar News

« Back
  • 2022-02-05 | 22:17
  • Category: Local
  • Block: Katihar
नगर निगम अन्तर्गत पीएम आवास योजना का पूरा भुगतान गरीबों को नहीं हो रहा है।

नगर निगम अन्तर्गत पीएम आवास योजना का पूरा भुगतान गरीबों को नहीं हो रहा है।शरीफगंज निवासी शंभू चौधरी को वर्ष 2019 नवम्बर में योजना का पहला किस्त लिंटर तक मिला लिंटर बने दो वर्ष से अधिक समय हो गया बकिया राशि अभी तक नहीं मिला है नगर निगम के अधिकारियों के पास पिछ्ले दो से चक्कर काट रहे हैं कोई सुनने को तैयार नहीं है हार थक कर पांच महीना पहले सूचना का आधिकार तहत बाकी किस्तों जानकारी भी मांगी गई जो नहीं दिया। कुणाल ने कहा कि शंभू चौधरी जर्जर झोपड़ी में रह रहे हैं पूरा परिवार परेशानी में है उन्होने कहा कि इस तरह का सैकड़ों मामला है निगम को स्पष्ट करना चाहिए की किन कारणों से गरीबों का पैसा रोका गया है। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार ने जब पूरा पैसा आवंटित कर दिया है तो वर्षों से लाभुकों को शेष राशि क्यों नहीं दिया जा रहा है। कुणाल ने कहा कि इस मामले से परेशान लोगों की सूची राजद तैयार कर रही है आगामी सात फरवरी को नगर आयुक्त से राजद प्रतिनिधि मंडल मिलकर समस्या को उठाएगा।इस अवसर पर राजद के विरेंद्र यादव सुभाष कुमार अमित सिंह गोपाल साह बबलू सिंह आदि मौजूद थें

  • Credit: Katihar Online News
Visits : 277