« Back
- 2022-02-10 | 18:54
- Category: Health
- Block: Katihar
कटिहार में मरीज की मौत पर नर्सिंग होम में हंगामा| ए टू जेड अस्पताल का मामला
कटिहार में मरीज की मौत पर नर्सिंग होम में हंगामा, नगर थाना क्षेत्र के महमूद चौक निवासी तमन्ना खातून को उनके परिजनों ने शहर के ही ए टू जेड अस्पताल में भर्ती करवाया था मगर परिजनों का आरोप है नर्सिंग होम प्रशासन द्वारा 35 हजार नगद ले लिए जाने के बाद भी डॉक्टर नहीं रहने के कारण उनका इलाज शुरू नहीं हो पाया, इस दौरान नर्सिंग होम के कर्मियों द्वारा एक इंजेक्शन देने से मरीज की स्थिति और गड़बड़ हो जाता है और मरीज की मौत हो जाता है,परिजन इस मामले में इंसाफ की मांग कर रही है। वही घटना के बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरु कर दिया है
- Credit: Katihar Online News