Katihar News

« Back
  • 2022-02-20 | 19:32
  • Category: Polictics
  • Block: Katihar
कटिहार- सदस्यता अभियान के दौरान राजद किसान प्रकोष्ठ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष की पिस्टल बट से पिटाई

कटिहार के हवाई अड्डा मैदान में चल रहे सदस्यता अभियान के दौरान राजद के एलएलसी उम्मीदवार के लोगो ने राजद किसान प्रकोष्ठ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष मोहम्मद मंजर को पिस्टल के बट पर हुई पिटाई ,राजद के राजयसभा सांसद के सामने राजद एलएलसी उम्मीदवार के लोगो ने कर दी अपने पार्टी के नेता की पिटाई ,जमकर हुआ हंगामा ,राजद के किसान प्रकोष्ठ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष एमवाई समीकरण पर लगा रहे प्रश्नचिन्ह| बिहार में एमएलसी चुनाव को लेकर महागठबंधन में दरार के बाद कांग्रेस और राजद अपनी अपनी राह पर है, इस बीच अब इस चुनाव के बहाने जहां जहां एक दूसरे पर दोनों पार्टी आरोपों का बौछार कर रहे हैं, वही कटिहार से एक ऐसी घटना सामने आया है जिसके बाद सीमांचल के इस इलाके में राजद के एमवाई समीकरण भी दरकने लगा है, दरसल यह इलाका पारंपरिक रूप से राजद के एमआई समीकरण गढ़ रहा है लेकिन पिछले दिन हो राजद के सदस्यता अभियान में राजद किसान प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष मजहर आलम को राजद के ही एमएलसी प्रत्याशी कुंदन यादव के समर्थकों के द्वारा बुरी तरह पिटाई करते हुए उनके उनको राजद के कद्दावर नेताओं की मौजूदगी में ही पिस्टल तान कर धर्म से जोड़कर गली-गलौज किया गया,अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले मजहर घटना से जुड़े वीडियो जारी करते हुए सीधे तौर पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर अपने ही पार्टी में इतने वर्षों से सेवा के बाद इस तरह से प्रताड़ना का शिकार होना पड़ेगा तो इंसाफ नहीं मिलने से निर्णय लेने का वक्त आ गया है,राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष भी घटना पर अफसोस जताते हुए इसे पार्टी की अंदरूनी मुद्दा बता रहे हैं हालांकि चर्चा यह है कि उनको भी एमएलसी प्रत्याशी के समर्थकों के द्वारा धमकाया गया है जिस बात पर प्रदेश उपाध्यक्ष खुलकर कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है, उधर इस घटना पर कांग्रेस के एमएलसी प्रत्याशी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब राजद के चालचरित्र सबके सामने आ चुका है यहां एमवाई समीकरण या कोई समीकरण मायने नहीं रखता है, उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर यह दूसरी पार्टी घटना है लेकिन इससे साफ हो जाता है अब राजद में कैसे लोगों को उम्मीदवार बनाया है जो अपनी ही पार्टी के लोगों को इस तरह से पिटाई कर रहे हैं वहीँ कांग्रेस के एमएलसी उम्मीदवार ने कहा की इस घटना के बाद वो भी डरे हुए हैं इसलिए वो भी अपनी सुरक्षा की मांग जिला प्रशासन से कर रहे हैं।

  • Credit: Katihar Online News
Visits : 347