Katihar News

« Back
  • 2022-02-07 | 18:30
  • Category: Education
  • Block: Katihar
महीने बाद जिले में शिक्षण संस्थान हुए गुलजार, बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों के चेहरे पर दिखी खुशी

महीने बाद जिले में शिक्षण संस्थान हुए गुलजार, बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों के चेहरे पर दिखी खुशी| रविवार को आपदा प्रबंधन की हुई बैठक के बाद कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार को देखते हुए सभी शिक्षण संस्थान, सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, शॉपिंग मॉल एवं धार्मिक स्थल, जू, पार्क आदि को सामान्य रूप से आज से खुलने का आदेश जारी किया गया है। सरकार के आदेश के बाद आज से जिले के शिक्षण संस्थान लंबे इंतजार के बाद खुल गये। आज से जिले के कई स्कूल बच्चों से गुलजार हो गये। विद्यालय पहुंचने वाले बच्चों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। वहीं स्कूल के शिक्षक और प्रबंधन पर खुश नजर आए। वहीं कोविड के कारण लंबे बंदी के बाद आज विद्यालय खुलने पर क्या तैयारी है इस पर कटिहार के जयमाला शिक्षा निकेतन के छात्र-छात्रा और विद्यालय के एडमिसट्रेटर से बातचीत की गई। बातचीत के दौरान स्कूल प्रबंधन ने बताया कि कोरोना से बचाव को लेकर पूरी तैयारी की गई है। पूरे स्कूल को सैनेटाइज कराया गया है। वहीं सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरा पालन किया जायेगा। वहीं बच्चों ने कहा कि लंबे समय के बाद स्कूल पहुंच कर उन्हें बहुत ही खुशी हो रही है।

  • Credit: Katihar Online News
Visits : 310