Katihar News

« Back
  • 2022-03-08 | 00:56
  • Category: Local
  • Block: Sameli
कटिहार के चिकित्सा पदाधिकारी ने ए० एन० एम० से माँगा चुम्मा

चिकित्सा पदाधिकारी ने स्वास्थ कर्मी एनएम से मांगा चुम्मा (KISS) | ऑडियो वायरल पर मच गया बवाल| एएनएम स्वास्थ्य कर्मी ने पिछले कई दिनों से चिकित्सा पदाधिकारी पर अनैतिक व्यवहार करने का आरोप लगाया है| समेली प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े इस मामले मे स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर ए एन एम् ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले कई दिनों से चिकित्सा पदाधिकारी लगातार उसे अपशब्द के साथ अनैतिक बर्ताव करते आ रहे हैं अब तो फोन पर ही उनसे चुम्मा मांगने लगे हैं| जबकि इस मामले पर सफाई देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि वह अपने नतनी के साथ खेलने के दौरान फोन पर यह शब्द कहा है जिसे तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है| पूरा मामला महिला स्वास्थ्य कर्मी के स्थानांतरण से जुड़ा हुआ है जिस कारण से उन पर इस तरह का गलत आरोप लगाया जा रहा है, अब पूरे मामले पर सच क्या है और क्या है झूठ यह तो जांच के बाद ही साफ हो सकता है।

  • Credit: Katihar Online News
Visits : 4897