Katihar News

« Back
  • 2022-02-28 | 09:30
  • Category: International
  • Block: Katihar
यूक्रेन में फंसे छात्रों की सुरक्षित वापसी को लेकर राजद ने निकाला कैंडल मार्च।

यूक्रेन में फंसे छात्रों की सुरक्षित वापसी को लेकर राजद ने निकाला कैंडल मार्च। स्थानीय टाउन हॉल से शहीद चौक तक राष्ट्रीय जनता दल के सैकड़ो कार्यकर्त्ताओं ने, राजद प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल के नेतृत्व में रूस यूक्रेन युद्ध में फंसे कटिहार के छात्र छात्राओं की सुरक्षा को लेकर ईश्वर से प्रार्थना के साथ-साथ कैंडल जला कर प्रदर्शन किया| इस अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए राजद प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को लेकर पीछले दो माह से तेज गतिरोध चल रहा था| इसके बावजूद सरकार कान में तेल डाल कर सोई रही। उन्होने कहा इस तरह के हालात अगस्त 1990 में भी पैदा हुआ था जब खाड़ी युद्ध हुआ था| तब पौने दो लाख भारतीय फंसे हुए थें| केन्द्र में बैठी तत्कालीन बीपी सरकार के विदेश मंत्री इंदर कुमार गुजराल स्वयं बगदाद पहुंच कर युद्ध मे फंसे एक एक भारतीयों को सरकारी खर्चे पर एयर इंडिया के जहांजो से रेस्क्यू ऑपरेशन कर सुरक्षित भारत वापस लायें थे| आज लोग कह रहे हैं कि किस तरह रूस-यूक्रेन युद्ध में फंसे भारतीयों से प्लेन का किराया दो गुणा मांगा जा रहा है। भारतीयों की सुरक्षा के प्रति मोदी सरकार असंवेदशील है। कुणाल ने कहा कि यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे छात्रों की पुरी शिक्षा की ज़िम्मेदारी केन्द्र व राज्य सरकार को लेनी होगी। यूक्रेन के विभिन्न शहरों में कटिहार के मेडिकल छात्र, निधि झा, अंकित कुमार, नितेश कुमार निक्की कुमारी, मुकेश कुमार, मो० सकलेन, अभिनव कुमार आदि युद्ध में बूरी तरह फंसे हुए है| राशन की कमी होती जा रही है| स्टूडेंट्स युद्ध बंकर एवं मेट्रो के अंदर शरण लिए हुए हैं| परिजनों को चिन्ता से निंद नहीं आ रही है| माता पिता का रो रो कर बूरा हाल है। इस अवसर पर राजद नगर अध्यक्ष बच्चू भट्टाचार्य, प्रधान महासचिव श्यामलाल यादव, जिला सचिव बिनोद सिंह, राजद अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अज़हर शेख, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सुदामा सिंह, कयूम अंसारी, भीम यादव, विरेंद्र कुमार, जियाउल हक, महताब आलम, छोटू सेहुल, बिनोद यादव, संजीव सिन्हा, अमित सिंह, गुड्डू खान, पन्नू ठाकुर, राधा रमण सिंह, नन्हे खान आदि दर्जनों लोग शामिल थें|

  • Credit: Katihar Online News
Visits : 407