Job Post Details

    «Back
MP B.Ed/M.Ed Online Admission Form 2022

Department of Higher Education (HED), Madhya Pradesh Invites Online Application Form For Taking Admission In B.Ed, B.P.Ed, M.P.Ed, M.Ed, B.Ed-M.Ed, B.A. B.Ed., B.Sc. B.Ed., B.El.Ed. And B.Ed. Part Time Course For Academic Session 2022-2023.

Interested Candidates Read the Full Notification Before Apply.

Important Dates

  • Registration Start Date: 17-05-2022
  • Registration Last Date: 21-05-2022

Registration Fee

  • SC/ ST/ PWD: Rs.125/-
  • All Others: Rs.250/-
  • Pay The Fee Through Credit Card / Debit Card / Net-Banking.

Eligibility Criteria For Higher Education Courses

▶ For B.Ed. :

स्नातक एवं स्नातकोत्तर उपाधि (विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, मानविकी विषय) में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण ।

इसके अतिरिक्त इंजीनियरिंग या तकनीकी (विज्ञान एवं गणित विशेषज्ञता ) या अन्य समकक्ष परीक्षा 55 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण ।

स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की अवधि क्रमशः तीन एवं दो वर्ष मान्य

▶ For M.Ed. :

बी.एड/बी.ए. बी.एड/बी.एस.सी.बी.एड/ वी. एल.एड में 50 प्रतिशत अंकों अथवा समकक्ष ग्रेड के साथ अथवा डी.एल.एड के साथ स्नातक उपाधि (दोनों) में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण ।

▶ For B.P.Ed. :

किसी विषय में स्नातक डिग्री न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण तथा कम से कम ए.आईयू/आई.ओ.ए/ एस.जी.एफ.आई /भारत सरकार द्वारा यथा मान्यता प्राप्त खेलकूद में अंतर महाविद्यालय / अंतर क्षेत्रीय / जिला / विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में भागीदारी।

अथवा

शारीरिक शिक्षा में स्नातक उपाधि न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण ।

अथवा

किसी विषय में स्नातक डिग्री (शारीरिक शिक्षा में अनिवार्य / वैकल्पिक विषय के साथ) न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण।

अथवा

स्नाक डिग्री न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के उत्तीर्ण और राष्ट्रीय / अंतर विश्वविद्यालय / राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भागीदारी अथवा ए आई यू / आई ओए / एस जी एफ आई / भारत सरकार द्वारा यथा मान्यता प्राप्त में अंतर महाविद्यालय / अंतर क्षेत्रीय जिला / विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, अथवा तृतीय स्थान ।

अथवा

अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भागीदारी के साथ स्नातक डिग्री अथवा संबंधित संघों किसी विषय में स्नातक डिग्री न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण तथा कम से कम ए.आईयू/आई.ओ.ए/ एस.जी.एफ.आई /भारत सरकार द्वारा यथा मान्यता प्राप्त खेलकूद में अंतर महाविद्यालय / अंतर क्षेत्रीय / जिला / विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में भागीदारी।

अथवा

स्नातक डिग्री न्यूनतम 45 प्रशित अंकों के साथ उत्तीर्ण और कम से कम तीन वर्ष का शिक्षण अनुभव (प्रतिनियुक्ति सेवाकालीन आवेदकों के लिए अर्थात प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षा शिक्षक /कोच)

▶ For M.P.Ed. :

स्नातक डिग्री शारीरिक शिक्षा (वी.पी.एड.) अथवा समकक्ष अथवा स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा विज्ञान (बी.एस.सी.) न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण ।

▶ For B.Ed-M.Ed :

स्नातकोत्तर डिग्री (विज्ञान / सामाजिक विज्ञान / मानविकी विषय) न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों अथवा समकक्ष ग्रेड के साथ उत्तीर्ण

स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की अवधि न्यूनतम दो वर्ष मान्य

▶ For B.A. B.Ed :

उच्चतर माध्यमिक + 2 या इसके समकक्ष परीक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण

▶ For B.Sc. B.Ed. :

उच्चतर माध्यमिक + 2 या इसके समकक्ष परीक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण

▶ For B.El. Ed. :

हायर सेकेण्डरी परीक्षा अथवा इसके समकक्ष परीक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण

▶ For B.Ed. Part Time:

न्यूनतम 2 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर चुके उच्च प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल के पूर्णकालिक अध्यापक जिन्होंने विज्ञान / मानविकी/सामाजिक विज्ञान में स्नातक डिग्री तथा / अथवा स्नातकोत्तर डिग्री / विज्ञान और गणित की पृष्ठभूमि / विशेषज्ञता सहित इंजीनियरी अथवा प्रौद्योगिकी में स्नातक डिग्री न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो।